इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान के 3 करोड़ फॉलोअर्स

सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान के 3 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं. ऐसे में उन्होंने अपने बढ़ते फैन्स के लिए एक 'थैंक यू' वीडियो शेयर किया है. 80 के दशक से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे सलमान ने अपने फैन्स को धन्यवाद देने के लिए अपनी एक वीडियो शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "ऊई मां 3 करोड़! सभी का शुक्रिया." वहीं उनके इस वीडियो पर भी कई प्रशंसकों ने प्रतिक्रिया दी. एक प्रशंसक ने लिखा, "लव यू सलमान खान" वहीं दूसरे ने लिखा, "ओहो स्वैग" अन्य ने लिखा, "मैं आपका सबसे बड़ा प्रशंसक हूं सर." 24 घंटे के अंदर इंस्टा पर इस वीडियो को 38 लाख से ज्यादा बार देखा गया है.


बता दें, सलमान खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड हीरो (Radhe: Your Most Wanted Hero)' की तैयारी में लग गए हैं. 'राधे' में सलमान, दिशा पटानी के अलावा जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा और जरीना वहाब भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं. फिल्म 'राधे' 2020 में ईद पर रिलीज होगी. इस फिल्म में सलमान खान एक बार फिर से एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगे


फिल्म 'वांटेड' के बाद सलमान इस नई फिल्म के साथ निर्देशक प्रभुदेवा के साथ वापसी करने जा रहे हैं, फिल्म में सलमान एक खुफिया पुलिस अधिकारी की भूमिका में दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे. सलमान का कहना है कि 'राधे' इस शैली में बनी फिल्मों का बाप होगा. सोहेल खान द्वारा निर्मित 'राधे' के साथ सलमान और प्रभु देवा तीसरी बार साथ काम करने जा रहे हैं. प्रभुदेवा ने साल 2009 में आई फिल्म 'वांटेड' को निर्देशित किया था